Rishi Kapoor पर आयी एक नई मुसीबत

मुंबई : फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर विवादों में हैं महानगर निगम (बीएमसी) ने ऐक्टर ऋषि कपूर को ब्रांदा में पाली हिल्स में स्थित उनके कृष्णा राज बंगले के भीतर एक बरगद के पेड़ की अनुमति से अधिक शाखाएं काटने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और इस बार उनके विवाद में होने की वजह उनके द्वारा दिया गया विवादित बयान नहीं बल्कि बीएमसी द्वारा थमाया गया नोटिस है। ऋषि कपूर को बुधवार के दिन ये नोटिस दिया गया है.  फिलहाल ऋषि कपूर की तरफ से इस मामले में अब तक कोई सफाई नहीं आई है. बीएमसी ने उन्हें 24 घंटे का समय दिया है जिसके बाद ये देखना होगा कि ये पूरा मामला क्या नया मोड़ लेता है। 

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह कपूर को नगर निगम की इकाई ने पेड़ की छह शाखाएं काटने की अनुमति दी थी। बिल्डिंग बनाने में पेड़ के कारण परेशानी होने के चलते उन्हें अनुमति दी गई थी। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पेड़ की अतिरिक्त शाखाएं काट दी गई हैं। उन्होंने बताया कि शाखाओं की छटनी नहीं की गई बल्कि इसे काट दिया गया।

ऋषि कपूर को दिये गये नोटिस में ये साफ किया गया है कि उन्हें 6 पेडो़ की छटाई की अनुमति दी गई थी लेकिन उनके कॉन्ट्रेक्टर द्वारा ना सिर्फ पेड़़ों की शाखाओं को पूरी तरह काट दिया गया है बल्कि छः से अधिक शाखाएं भी काटी गई हैं जोकि महाराष्ट्र प्रोटेक्शन एंड प्रिवेंशन ऑफ ट्री एक्ट के तहत गलत है और इस पर कारवाई की जा सकती है।  


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top