नई दिल्ली: फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सचिन ने पोस्ट में लिखा है कि, “आइए 22 यार्ड के अंदर मेरी यात्रा का अनुभव जानिए.” आपको बता दें कि फिल्म की टीजर पिछले साल यानी 2016 के अप्रैल में ही आ गया था. तभी से फैंस में इस फिल्म के लिए जबर्दस्त उत्साह है और लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट के भगवान और लीजेंड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन:अ बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर आज शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा. कल ही फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है. सचिन ने खुद ट्वीट कर इसके बारे में बताया है.
आपको बता दें कि सचिन ने 42 साल की उम्र में पहली बार फिल्म में डेब्यू किया है. फिल्म के निर्देशक जेम्स अर्सकिन कर रहे हैं और प्रोडक्शन रवि भगचंदका कार्निवाल मोशन पिक्चर्स का है. फिल्म अगले महीने 26 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.
पिछले साल 2016 में ही महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ भी आ चुकी है, जिसमें धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. फिल्म को जबर्दस्त सफलता मिली थी.