
कुणाल ने सोहा के गर्भवती होने से जुड़े एक बयान में कहा कि हां ये बात सच है. उन्होंने कहा कि सोहा और मुझे इस साल के आखिर में आ रहे एक ज्वॉइंट प्रोडक्शन की घोषणा करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है, जोकि हमारा पहला बच्चा है.कुणाल ने कहा कि हम खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं
आप सभी का आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. सोहा और कुणाल ने ‘99’ और ‘ढूंढ़ते रह जाओगे’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है आपको बता दें कि, कुणाल इस समय 'गोलमाल अगेन' की हैदराबाद में चल रही शूटिंग में व्यस्त हैं। तो यह कहा जा सकता है कि, जल्द सैफ और करीना मामा और मामी बनने वाले हैं