
एक्टर सैफ अली खान ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि वो ट्रिपल तलाक की प्रथा से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैंने निकाह किया था लेकिन तलाक कानूनी तौर पर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने करीना से भारत सरकार के प्रावधानों के तहत शादी की थी.
सैफ ने ट्रिपल तलाक के बारे में कहा कि मैंने निकाह किया था, मेरे ऊपर मेरे बच्चों की जिम्मेदारियां थीं. मैं ट्रिपल तलाक की प्रथा को नहीं मानता और इसीलिए मैंने भी ऐसे तलाक नहीं लिया था. बता दें कि देश में ट्रिपल तलाक पर बहुत बहस हो रही है. मुस्लिम महिलाएं जहां इसके खिलाफ हैं, वहीं कुछ मुस्लिम संगठनों का मानना है कि इस प्रथा को खत्म नहीं किया जा सकता.