ट्रिपल तलाक की प्रथा से सहमत नहीं हैं Saif Ali Khan

सैफ ने दुनिया भर में इस्लाम के लिए बढ़ते डर के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी पहचान के कारण कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन दुनिया भर में इस्लाम के लिए नफरत और डर है, जो चिंताजनक है. मुसलमान को ऐसा लगता है कि उसे जबरन सताया जाएगा, उसके साथ भेदभाव किया जाएगा. मुस्लिम और यहूदी जैसी कोई बात नहीं होती है. लोग मुसलमान का एक चित्र खींच देते हैं और कहते हैं कि मुसलमान ऐसा करते हैं, वैसा करते हैं. सभी लोग की अलग पहचान होती है और जब हमें मुस्लिम कहकर पुकारा जाता है तो ये बहुत भयानक होता है.

एक्टर सैफ अली खान ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि वो ट्रिपल तलाक की प्रथा से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैंने निकाह किया था लेकिन तलाक कानूनी तौर पर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने करीना से भारत सरकार के प्रावधानों के तहत शादी की थी. 

सैफ ने ट्रिपल तलाक के बारे में कहा कि मैंने निकाह किया था, मेरे ऊपर मेरे बच्चों की जिम्मेदारियां थीं. मैं ट्रिपल तलाक की प्रथा को नहीं मानता और इसीलिए मैंने भी ऐसे तलाक नहीं लिया था. बता दें कि देश में ट्रिपल तलाक पर बहुत बहस हो रही है. मुस्लिम महिलाएं जहां इसके खिलाफ हैं, वहीं कुछ मुस्लिम संगठनों का मानना है कि इस प्रथा को खत्म नहीं किया जा सकता.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top