
जीवनगौरव पुरस्कार के तहत पांच लाख रूपये जबकि विशेष पुरस्कार के तहत तीन लाख रूपये की राशि दी जायेगी। इस बार के राज्य मराठी फिल्म समारोह के दौरान ये पुरस्कार दिए जाएंगे। सिर्फ 17 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों में इंट्री लेने वाली सायरा बानो को 60 और 70 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में माना जाता है। जंगली, पड़ोसन और पूरब पश्चिम सहित उनकी कई फिल्में आज भी सदाबाहर मानी जाती हैं। मुंबई के रंग ढंग में पले-बढ़े जैकी श्रॉफ ने स्वामी दादा से लेकर राम लखन , कर्मा सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।
करीब 50 वर्षों से फिल्मों में काम कर रहे विक्रम गोखले ने मराठी के अलावा हिंदी की हम दिल दे चुके सनम और अग्निपथ जैसी फिल्मों में भी काम किया है जबकि अरुण नलावडे को श्वांस जैसी फिल्मों के साथ मराठी रंगभूमि का सशक्त कलाकार माना जाता है।