
अक्षय इस टूर का हिस्सा नहीं थे और न ही कभी उनके नाम का एनाउसमेंट किया गया था। बताया जाता है कि अक्षय सिर्फ इसी शो के लिए आये थे और वो आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड टूर ने नहीं जाएंगे।
अक्षय ने शो में खिलाड़ी 786 , राउडी राठौर और अजनबी के गानों पर परफॉर्म किया। बताया जाता है कि अक्षय ने सलमान खान के साथ तीस मार खां की फेमस कव्वाली ' वल्लाह रे वल्लाह ' पर भी खूब ठुमके लगाए। अक्षय शो ने एक बाइक से इंट्री ली जिसका वीडियो उनके फैंस ने ट्विटर पर पोस्ट किया।
सलमान और अक्षय की दोस्ती काफी अच्छी है। दोनों ने साथ में मुझसे शादी करोगे में काम किया था और अक्षय कुमार जल्द ही सलमान खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म फिल्म लीड रोल करेंगे।