Salman khan और Iulia Vântur लिव-इन-रिलेशनशिप

कुछ समय सलमान खान ने एक अपार्टमेंट खरीदा था। तब चर्चा चल पड़ी थी कि सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ कर यहां शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि गैलेक्सी अपार्टमेंट में जगह कम पड़ रही है। बाद में इस बात को महज...अफवाह बताया गया। सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है और अपने नजदीकी लोगों को वे गिफ्ट देते समय कीमत के बारे में नहीं सोचते हैं। खबर है कि उन्होंने अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर को एक अपार्टमेंट गिफ्ट में दिया है। यह शानदार अपार्टमेंट मुंबई स्थित बांद्रा में लिंकिंग रोड पर है। फिलहाल इस अपार्टमेंट के साज-सज्जा का काम चल रहा है।
 
अब बातें होने लगी है कि क्या... सलमान और यूलिया लिव-इन-रिलेशनशिप में रहेंगे? जो लोग सलमान को जानते हैं वे इस बात से इनकार करते हैं। यूलिया इन दिनों किराए के एक फ्लेट में रहती हैं। सलमान यह बात अच्छी तरह जानते हैं। सलमान ने यूलिया को इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने के लिए कह दिया है। 

सलमान ख़ान के परिवार में यूलिया वंतूर ने ख़ास जगह बना ली है और अब वो सेलेब्रिटी वाइव्स के गैंग की मेंबर भी बन गई हैं। हाल ही में यूलिया सोहेल ख़ान की बेटर हाफ़ सीमा ख़ान के स्टोर पहुंचीं, जहां और भी सेलेब्रिटी वाइव्स हाज़िर थीं। बॉलीवुड में सेलेब्रिटीज़ की बीवियों का एक अलग गैंग है। अक्सर पार्टियों में या दूसरे मौक़ों पर ये स्टार वाइव्स एक-दूसरे के साथ एंजॉय करती दिखती हैं। मौक़ा आने पर एक-दूसरे को सपोर्ट भी करती हैं। सलमान ख़ान के छोटे भाई सोहेल ख़ान की बेटर हाफ़ सीमा ख़ान एक डिज़ाइनर हैं और बांद्रा में उनका स्टोर है। सीमा ने नया स्प्रिंग कलेक्शन लांच किया है। इस मौक़े पर यूलिया उनके साथ खड़ी नज़र आईं। यूलिया ने सीमा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करके उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ़ भी की

रोमानिया की यूलिया आजकल बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने में जुटी हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ उनकी एक एल्बम भी रिलीज़ हुई है। हिमेश यूलिया के टेलेंट से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने यूलिया की आवाज़ को बॉलीवुड स्टाइल का बताया है। 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top