
प्राप्त समाचारों के अनुसार एक बार फिर से रैप गायक बादशाह सलमान खान की फिल्म के लिए गीत गाने जा रहे हैं। सुल्तान में सलमान के लिए गा चुके बादशाह ने एक साक्षात्कार में कहा है वे सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं। हालांकि रैपर बादशाह ने फिल्म और गीत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने की बात को कंफर्म किया। बादशाह सलमान खान के दबंग टूर मेंं भी साथ जा रहे हैं। बादशाह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में सलमान खान के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे। इस टूर में अकीरा और दबंग फेम सोनाक्षी सिन्हा भी बादशाह के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगी।
अब यदि सलमान खान और बादशाह के प्रोजेक्ट पर विचार किया जाए तो हम केवल दो फिल्मों ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा है के लिए सोच सकते हैं। इन दो फिल्मों का विचार आने का कारण यह है कि वर्तमान समय में सलमान खान सिर्फ इन्हीं दो फिल्मों में काम कर रहे हैं और यह दोनों फिल्में बहुप्रतीक्षित हैं। अब देखते हैं बादशाह किस फिल्म के लिए सलमान का गीत गाने वाले हैं।