Salman Khan के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं Rapper Badshah

सलमान खान की फिल्मों में एक चीज़ बड़ी खास होती है । वो हैं एकदम बिंदास म्यूज़िक। बॉलीवुड रैप स्टार बादशाह ने कई हिट गीत दिए हैं। सलमान खान के साथ भी बादशाह गीत दे चुके हैं। बिंदास म्यूज़िक मतलब कि वो जो दिल पर चढ़े ना चढ़े पर दिमाग औऱ ज़ुबान पर ज़रूर चढ़ जाता है और जब ज़ुबान पर गाने चढ़ाने होतो आजकल सबसे पहला नाम है रैपर बादशाह। सलमान और बादशाह की जोड़ी सेल्फी ले ले रे और बेबी नू बेस बेस पसंद है दे ही चुकी है। और अब बादशाह ने कंफर्म कर दिया है कि जल्द ही वो और सलमान मिलकर एक और चार्टबस्टर देंगे जो साल भऱ सबकी ज़ुबान पर रहे। 

प्राप्त समाचारों के अनुसार एक बार फिर से रैप गायक बादशाह सलमान खान की फिल्म के लिए गीत गाने जा रहे हैं। सुल्तान में सलमान के लिए गा चुके बादशाह ने एक साक्षात्कार में कहा है वे सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं। हालांकि रैपर बादशाह ने फिल्म और गीत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने की बात को कंफर्म किया। बादशाह सलमान खान के दबंग टूर मेंं भी साथ जा रहे हैं। बादशाह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में सलमान खान के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे। इस टूर में अकीरा और दबंग फेम सोनाक्षी सिन्हा भी बादशाह के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगी।

अब यदि सलमान खान और बादशाह के प्रोजेक्ट पर विचार किया जाए तो हम केवल दो फिल्मों ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा है के लिए सोच सकते हैं। इन दो फिल्मों का विचार आने का कारण यह है कि वर्तमान समय में सलमान खान सिर्फ इन्हीं दो फिल्मों में काम कर रहे हैं और यह दोनों फिल्में बहुप्रतीक्षित हैं। अब देखते हैं बादशाह किस फिल्म के लिए सलमान का गीत गाने वाले हैं।

 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top