Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, Tube light , Kabir Khan, Salman Khan,

दो दिन पहले ही इस फिल्म की एक वीडियो भी रिलीज की गई. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट कर 13 सेकेंड के इस वीडियो को जारी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ईद मनाओ ट्यूबलाइट के साथ.’ खबरें हैं कि ये फिल्म 1962 के इंडो-चाइना युद्ध पर आधारित है और ऐसा पोस्टर देखकर भी पता चल रहा है. आपको बता दें कि कल भी इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान का चेहरा नहीं नज़र आ रहा था. पोस्टर पर लिखा हुआ है- क्या आपको यकीन
बता दें कि ये फिल्म इस साल ईंद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट चीनी एक्ट्रेस झू झू नजर आएंगी. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों ‘एक था टाइगर’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.
COMMENTS