
आपको बता दें कि सलमान खान 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान हनुमान के भक्त बने थे और गले में गदा भी लटकाए हुए दिखे थे. फिल्म का एक गाना ‘सेल्फी ले ले रे’ भी बहुत हिट हुआ था जिसमें ये अभिनेता हनुमान की तरह सजे कलाकारों के साथ झूमते नजर आए थे. इस फिल्म में हनुमान चालीसा भी था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था.
अब एक बार फिर सलमान खान हनुमान को अपनी आवाज देने वाले हैं. आज हनुमान जयंती के दिन फैंस को देने के लिए इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता. इस फिल्म की डायरेक्टर रूचि नारायन हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 मई को रिलीज होने वाली है. फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं