
इसके बाद सलमान ने मराठी में लिखा है- दोस्तीसाठी कायपन, यानि दोस्ती के लिए कुछ भी। कुछ दिन पहले सलमान ख़ान ने फ़िल्म का टीज़र जारी किया था और अब फ़िल्म में आकाश का फ़र्स्ट लुक रिवील किया है। FU चार दोस्तों की कहानी है। फ़िल्म में आकाश के अलावा माधुरी देसाई, सत्या मांजरेकर और संस्कृति बालगुडे मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे।
महेश मांजरेकर से दोस्ती के नाते सलमान इस फ़िल्म से एसोसिएट हुए हैं और इसे प्रमोट कर रहे हैं। फ़िल्म के एक गाने को सलमान आवाज़ भी दे रहे हैं। सिंगिंग में ये सलमान का मराठी डेब्यू होगा। सलमान के साथ महेश जय हो, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड और वांटेड में काम कर चुके हैं।
-