
बताया जा रहा है कि दोनों का यह झगड़ा तलाक को लेकर हुआ है जिसने निर्देशक चिराग शाह को परेशान कर दिया था. संगीता चिराग से अपनी शादी को खत्म करना चाहती थीं और इसीलिए बढ़ती बहस के बाद से चिराग गुस्से में घर से निकल गए. गुरुवार को हुई इस बहस के बाद से चिराग अपने घर नहीं लौटे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता चौहान ने मुंबई के बंगूर नगर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है.
इस बारे में जब चिराग के भाई चिंतन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी मां चिराग के गायब हो जाने से बेहद परेशान हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस की मदद से चिराग पता लगा लेगी.