'स्वाभिमान' शो फेम एक्ट्रेस Sangeeta Chauhan के पति Chirag shah हुए गायब

'स्वाभिमान' शो फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान के पति चिराग शाह एक डायरेक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म 'देख इंडियन सर्कस' का निर्देशन किया है.सीरियल 'स्वाभिमान' से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संगीता चौहान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस के पति चिराग शाह घर से गायब हो गए हैं

बताया जा रहा है कि दोनों का यह झगड़ा तलाक को लेकर हुआ है जिसने निर्देशक चिराग शाह को परेशान कर दिया था. संगीता चिराग से अपनी शादी को खत्म करना चाहती थीं और इसीलिए बढ़ती बहस के बाद से चिराग गुस्से में घर से निकल गए. गुरुवार को हुई इस बहस के बाद से चिराग अपने घर नहीं लौटे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता चौहान ने मुंबई के बंगूर नगर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है. 

इस बारे में जब चिराग के भाई चिंतन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी मां चिराग के गायब हो जाने से बेहद परेशान हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस की मदद से चिराग पता लगा लेगी. 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top