
अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान करन जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं। हाल ही में समाचार प्रकाशित हुए थे कि सारा अली खान के इस फिल्म में तीन बिकनी दृश्य हैं जो कमोबेश करण जौहर अपनी हर फिल्म में आजकल रखते हैं। इन समाचारों को जानने के बाद अमृता सिंह ने करण जौहर को धमकी दी है फिल्म में सारा अली का कोई भी बिकनी दृश्य नहीं होगा, यदि ऐसा नहीं होता है तो सारा अली खान फिल्म से बाहर हो जायेंगी।
अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी ही तरह हो, पटौदी परिवार की औरतों की तरह नहीं। अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी सारा अपने अभिनय के लिए जानी जाए, न कि बॉडी के लिए। कुछ खबरें ऐसी भी आईं कि सारा करीना से काफी प्रभावित हैं और इस बात से अमृता काफी नाराज हैं। हालांकि, अमृता ने इस खबर को गलत बताया था।