बिकनी दृश्य नहीं होगा, यदि ऐसा हुआ तो Sara Ali Khan फिल्म से बाहर हो जायेंगी : Amrita Singh

डीएनए के सूत्र के मुताबिक, अमृता नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी खान पटौदी लेडीज को फॉलो करें, जिन्होंने स्क्रीन पर बिकनी में अपना हॉट बॉडी दिखाया है और इस लिस्ट में करीना भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, जब उन्होंने ऐसे सीन के बारे में सुना, तो अमृता ने ऐसे सीन के लिए सीधे न कह दिया क्योंकि, सैफ से तलाक के बाद वह खुद को पटौदी परिवार का हिस्सा नहीं मानतीं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने ‘एन इवनिंग इन पेरिस (1967)’ में बिकनी पहनी थी। सैफ की बहन ने भी ‘मिस्टर जो.बी. करवाल्हो (2014)’ में और उनकी पत्नी करीना कपूर कई फिल्मों में बिकनी में नजर आ चुकी हैं।


अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान करन जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं। हाल ही में समाचार प्रकाशित हुए थे कि सारा अली खान के इस फिल्म में तीन बिकनी दृश्य हैं जो कमोबेश करण जौहर अपनी हर फिल्म में आजकल रखते हैं। इन समाचारों को जानने के बाद अमृता सिंह ने करण जौहर को धमकी दी है फिल्म में सारा अली का कोई भी बिकनी दृश्य नहीं होगा, यदि ऐसा नहीं होता है तो सारा अली खान फिल्म से बाहर हो जायेंगी।

अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी ही तरह हो, पटौदी परिवार की औरतों की तरह नहीं। अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी सारा अपने अभिनय के लिए जानी जाए, न कि बॉडी के लिए। कुछ खबरें ऐसी भी आईं कि सारा करीना से काफी प्रभावित हैं और इस बात से अमृता काफी नाराज हैं। हालांकि, अमृता ने इस खबर को गलत बताया था।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top