
पोर्टल ने इस बारे में जब सारा से पूछा तब उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. इन बातों को अफवाह करार देते हुए उन्होंने कहा, “मेरे बारे में कही जा रही तमाम बातें अफवाह हैं.” सारा ने कहा कि वीजा से जुड़े मामलों में उन्हें रोका जरूर गया था लेकिन वहां उन्हें जेल में नहीं रखा गया था.
इस मुद्दे पर सारा के प्रवक्ता ने कहा कि वह उनसे हर दिन संपर्क में थे. प्रवक्ता ने कहा, “वीजा के मामले में उन्हें रोका गया था लेकिन वह जेल में नहीं थीं.”सारा कुछ महीने पहले पाकिस्तान में अपनी पाकिस्तानी सीरीज के लिए वहां शूटिंग कर रही थीं