
सारा सीरियल 'जाना न दिल से दूर' में शशांक व्यास के अपीजिट नजर आएंगी. सीरियल में सारा का नाम मलिका होगा. सारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पहले दिन के शूट का वीडियो भी शेयर किया है. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं टीवी एक्ट्रेस सारा खान पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में शूटिंग कर रही थीं जो अब इंडिया वापस आ गई हैं. सारा जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से टीवी पर वापसी करेंगी.
सारा खान इंडिया की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तान में टीवी शो कर रही हैं. इसी के चलते पिछले कुछ महीने से कराची में थीं और उनके पाकिस्तानी शो का नाम है 'ये कैसी मोहब्बत है'. इस शो में उनके साथ पाकिस्तानी टीवी के फेमस एक्टर नूर हसन. सारा का लास्ट शो कलर्स का सीरियल 'कवच' था और इससे पहले सारा 'ससुराल सिमर का' में नागिन के रोल में नजर आईं थी.