
गौरतलब है कि एकता, साक्षी और स्मृति अपनी लाइफ में काफी बिजी हैं और एक साथ वक्त बिताना इनके लिए काफी मुश्किल है. ऐसे में ये ‘सेल्फी’ फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है. एक इंटरव्यू में एकता ने कहा था कि उनके दोस्त हा उनकी फैमिली है. टीवी की मशहूर बहुएं रही ‘तुलसी’, ‘पार्वती’ और ‘एकता कपुर ‘की ये सेल्फी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि एकता कपुर ने वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखा है. एकता अपना एक नया वेब सीरियल बना रही है जिसका नाम है ‘कर ले तु भी मोहब्बत.’ इसमें साक्षी तंवर, राम कपूर एक साथ काम करते नज़र आएंगी.
इससे पहले ये दोनो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टीवी सीरियल में एक साथ काम कर चुके हैं. इनकी जोड़ी (राम-प्रिया) के नाम से लोगो के दिलों पर छा गई थी. एकता फिर से इस जोड़ी को टीवी सीरियल ‘कर ले तु भी मोहब्बत’ के जरिए दोहराने वाली हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता रॉनित रॉय ने स्मृति ईरानी के साथ ट्विटर पर एक सेल्फी शेयर किया था जिसे उनके फॉलोवर्स ने बेहद पसंद किया था.