टीवी की मशहूर बहुएं तुलसी,पार्वती और एकता कपुर की देखिये ये Selfie

नई दिल्ली : फिल्म निर्माता एकता कपूर ALT इवेंट पर टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नजर आईं. एकता ने सोशल मीडिया पर इस इवेंट की एक ‘सेल्फी’ अपलोड की है जिसमें साक्षी और स्मृति को देखा जा सकता है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एकता, स्मृति और साक्षी की ये सेल्फी काफी छाई हुई है. तस्वीर में एकता ब्लैक ड्रेस, साक्षी सफेद कुर्ते में तो स्मृति ईरानी साड़ी में नजर आ रही हैं. निजी जिंदगी में ये तीनों बहुत ही अच्छे दोस्त है.

गौरतलब है कि एकता, साक्षी और स्मृति अपनी लाइफ में काफी बिजी हैं और एक साथ वक्त बिताना इनके लिए काफी मुश्किल है. ऐसे में ये ‘सेल्फी’ फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है. एक इंटरव्यू में एकता ने कहा था कि उनके दोस्त हा उनकी फैमिली है. टीवी की मशहूर बहुएं रही ‘तुलसी’, ‘पार्वती’ और ‘एकता कपुर ‘की ये सेल्फी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि एकता कपुर ने वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखा है. एकता अपना एक नया वेब सीरियल बना रही है जिसका नाम है ‘कर ले तु भी मोहब्बत.’ इसमें साक्षी तंवर, राम कपूर एक साथ काम करते नज़र आएंगी.

इससे पहले ये दोनो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टीवी सीरियल में एक साथ काम कर चुके हैं. इनकी जोड़ी (राम-प्रिया) के नाम से लोगो के दिलों पर छा गई थी. एकता फिर से इस जोड़ी को टीवी सीरियल ‘कर ले तु भी मोहब्बत’ के जरिए दोहराने वाली हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता रॉनित रॉय ने स्मृति ईरानी के साथ ट्विटर पर एक सेल्फी शेयर किया था जिसे उनके फॉलोवर्स ने बेहद पसंद किया था. 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top