“भारत एक ऐसा देश है, जो कई शताब्दियां एक साथ जीता है: ' Shabana Azmi,

कोलकाता: एंटी-रोमियो दस्ते और कट्टरपंथी ताकतों के उदय के परिदृश्य के बीच महिला सशक्तिकरण के बारे में एक्ट्रेस शबाना आजमी और अपर्णा सेन विरोधाभासी बात कहीं, लेकिन आशा व्यक्त की कि महिलाएं अपनी जगह हासिल कर सकती हैं. एक्ट्रेस शबाना आजमी और अपर्णा सेन का मानना है कि ‘शांत बैठी बड़ी आबादी’ को लोकतंत्र के लिए सामने आना होगा और विरोध करना होगा. शबाना ने कहा, “‘शांत बैठी बड़ी आबादी’ किनारे खड़े होकर तमाशा देखना बंद करें और सामने आए, क्योंकि यह किसी भी लोकतंत्र की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”

उन्होंने आगामी फिल्म ‘सोनाटा’ पर ‘टेक्स्ट टू कन्टेक्स्ट’ विषय पर आयोजित एक सत्र में कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जो कई शताब्दियां एक साथ जीता है. एक ओर हम बहुत ही सशक्त महिलाओं को देखते हैं, तो दूसरी तरफ महिला भ्रूणहत्या भी हो रही है.. लेकिन जब मैं इस तस्वीर को समग्रता में देखती हूं तो मैं आशावादी हो जाती हूं.”

उन्होंने कहा, “यह बहुत मजबूत नागरिक समाज और लोकतंत्र है, और यह संघर्ष करता हैं और मजबूत होता है और मेरी आशा वहीं से आती है.” शबाना ने महिला आंदोलन पर वैश्विक संवाद में विश्वास जताते हुए कहा कि भारत में भी यह धीरे-धीरे शुरू हो रहा है.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top