Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shah Rukh Khan, Akshay Kumar,

इम्तियाज अली की डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का टाइटल तो अब तक नहीं आया है लेकिन इससे पहले कभी ‘रहनुमा’ तो कभी ‘द रिंग’ जैसे कई नामों से इस फिल्म को संबोधित किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख ने पहली बार निर्देशक इम्तियाज अली के साथ काम किया है. वहीं यह तीसरी बार होगा जब अनुष्का और शाहरुख साथ दिखाई देंगे. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ नजर आ चुके हैं.
अब ये क्लैश शाहरूख की फिल्म का दीवाला ज़रूर निकाल देगी। क्योंकि पहली बात तो ये कि कृष की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। और दूसरी बात ये कि ऋतिक रोशन ज़ख्मी शेर हैं तो जमकर वार करेंगे। गौरतलब है कि अगर शाहरूख रईस की डेट आगे पीछे कर लेते तो ऋतिक रोशन की काबिल को बहुत ज़्यादा फायदा हो जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि पहले राकेश रोशन ने कृष 4 की रिलीज़ डेट हटा ली थी जिससे शाहरूख को दिक्कत ना हो। लेकिन अब लगता है कि रईस - काबिल क्लैश ने राकेश रोशन को ये सीख दे दी है कि यहां केवल अपना काम देखना चाहिए। वैसे भी कृष 4 बच्चों के लिहाज़ से ठंडी की छुट्टियों का परफेक्ट रिलीज़ टाइम है। अब शाहरूख का क्या होगा पता नहीं।
कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘यह शाहरूख खे साथ मेरी तीसरी फिल्म है. मेरा उनके साथ एक खास समीकरण है. मैं शाहरुख के साथ बहुत सहज महसूस करती हूं. इम्तियाज उन लोगों में हैं जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी. इम्तियाज की फिल्म ‘जब वी मेट’ देखकर मैं एक एक्ट्रेस बनी. इसके निर्देशक के साथ काम करना एक सुखद अनुभव है
कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘यह शाहरूख खे साथ मेरी तीसरी फिल्म है. मेरा उनके साथ एक खास समीकरण है. मैं शाहरुख के साथ बहुत सहज महसूस करती हूं. इम्तियाज उन लोगों में हैं जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी. इम्तियाज की फिल्म ‘जब वी मेट’ देखकर मैं एक एक्ट्रेस बनी. इसके निर्देशक के साथ काम करना एक सुखद अनुभव है
COMMENTS