मैं Shah Rukh Khan या Aamir Khan नहीं हूं : Swara Bhaskar

29 वर्षीया अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में ‘अनारकली ऑफ आरा’ फिल्म में नजर आई हैं, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई है। अपनी साफगोई और किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। स्वरा ने कहा, ‘मेरे पास ऐसा कुछ नहीं है, जिसके खोने का मुझे डर हो। मैं शाहरुख खान या आमिर खान नहीं हूं। मेरे पास खोने के लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन भी नहीं हैं।

मेरे पास बहुत संपत्ति या कंपनी भी नहीं है। मुझे क्या नुकसान होगा? और, मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड इतनी संकीर्ण सोच का है कि मेरे विचारों की वजह से मुझे किसी फिल्म में न लिया जाए।’ अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि उनकी फिल्मों के निर्माताओं को उनके इस रुख से शायद थोड़ी परेशानी होती है, जिसका समाधान भी उन्होंने निकाल लिया है।

स्वरा, ‘निर्माताओं की चिंता को देखते हुए मैंने तय किया है कि फिल्म रिलीज होने से दो महीने पहले तक मैं किसी भी मुद्दे पर वह सब कुछ कहना जारी रखूंगी, जो कहना चाहती हूं। इसके बाद सिर्फ फिल्म के बारे में बोलूंगी।’ वह आगामी रोमांटिक कॉमेडी ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ में दिखाई देंगी, जो गौरव एस. सिन्हा के निर्देशन में है। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top