
मेरे पास बहुत संपत्ति या कंपनी भी नहीं है। मुझे क्या नुकसान होगा? और, मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड इतनी संकीर्ण सोच का है कि मेरे विचारों की वजह से मुझे किसी फिल्म में न लिया जाए।’ अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि उनकी फिल्मों के निर्माताओं को उनके इस रुख से शायद थोड़ी परेशानी होती है, जिसका समाधान भी उन्होंने निकाल लिया है।
स्वरा, ‘निर्माताओं की चिंता को देखते हुए मैंने तय किया है कि फिल्म रिलीज होने से दो महीने पहले तक मैं किसी भी मुद्दे पर वह सब कुछ कहना जारी रखूंगी, जो कहना चाहती हूं। इसके बाद सिर्फ फिल्म के बारे में बोलूंगी।’ वह आगामी रोमांटिक कॉमेडी ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ में दिखाई देंगी, जो गौरव एस. सिन्हा के निर्देशन में है।