Shah Rukh Khan : रोना बिलकुल ठीक है क्योंकि सफलता और असफलता.....

सैन फ्रांसिस्को अंतर राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 60वें साल में शाहरुख खान को ट्रिब्यूट दिया गया। हॉलीवुड फिल्मों के सहयोग और अपनी असफलताओं के बारे में बात की। असफलता पर बात करते हुए खान ने कहा कि रोना बिलकुल ठीक है क्योंकि सफलता और असफलता दोनों ही छोटे से समय के लिए होती हैं। इसलिए आपको यथार्थवादी होने की जरूरत है। दिलवाले एक्टर ने अमेरिकन फिल्म निर्माता और डायरेक्टर ब्रेट रैटनर के साथ बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर बातचीत की।

ब्रेट ने एक्टर को रश हावर के सीक्वल में डायरेक्ट करने की इच्छा जाहिर की। ब्रेट ने शाहरुख को सबसे ज्यादा पहचाने जानी वाली फिल्मी हस्ती करार दिया। उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने करियर में असफलताओं का सामना किया है। एक्टर ने बताया कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तो वे खुद को बाथरुम में बंद कर लेते हैं और खूब रोते हैं।

असफलता पर बात करते हुए खान ने कहा कि रोना बिलकुल ठीक है क्योंकि सफलता और असफलता दोनों ही छोटे से समय के लिए होती हैं। इसलिए आपको यथार्थवादी होने की जरूरत है और यह समय के साथ बेहतर होता जाएगा। इस महोत्सव में शाहरुख की फिल्म माई नेम इज खान की स्क्रिनिंग हुई थी। वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान ने अमेरिकन फिल्म निर्माता ब्रेट रैटनर को अपना सिग्नेचर स्टेप लुंगी डांस सिखाया। फिल्म निर्माता ने किंग खान को रश हावर के सीक्वल में डायरेक्ट करने की इच्छा जाहिर की है। दोनों मे सैन फ्रांसिस्को अंतर राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्टेज शेयर किया।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top