मुंबई : एक बयान में शाहरुख ने कहा, ‘जब कोई 30 सेकंड या एक मिनट के प्रश्न में मुझे खुद को परिभाषित करने के लिए कहता है, तो मैं इसका जवाब नहीं दे पाता।’ बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके लिए खुद को एक शब्द या एक मिनट में परिभाषित करना मुश्किल है। शाहरुख ने कहा, ‘मैं कैसे किसी को मेरे बारे में केवल एक शब्द या एक मिनट के इंटरव्यू में बता सकता हूं? मुझे अपने बारे में 10 प्रतिशत तक जानने के लिए 50 साल का समय लगा।’ ‘रईस’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी हिट फिल्मों में मुख्य किरदार में नजर आए शाहरुख की ये दोनों फिल्में टेलिविजन चैनल ‘जी सिनेमा’ पर रविवार को प्रसारित होंगी। शाहरुख ने उन दो सवालों का जिक्र किया जो उनसे इंटरव्यू के दौरान पत्रकार अक्सर पूछते हैं।
शाहरुख ने कहा कि पहला सवाल जो उनसे किया जाता है, वह यह है कि आप कौन सी मजेदार बात या चुहलबाजी किसी सेट पर अन्य कलाकार को लेकर करते हैं? शाहरुख ने कहा कि, 'उनकी इस तरह का मजाक करने की उम्र अब बीत चुकी है और अब ज्यादातर लोग भी इस तरह का कोई मजाक सेट पर नहीं करता है। हम सेट पर मिलते हैं और अच्छा समय बिताते हैं। उन्होंने कहा कि यह सवाल बुरा नहीं है, लेकिन उनके पास इसका जवाब नहीं होता।'
ऐक्टर से दूसरा सवाल यह किया जाता है कि वह आगे क्या करने जा रहे हैं? शाहरुख ने कहा, ‘जो भी अगली चीज होगी, वह अगले बार ही होगी और जब होगी, उस वक्त मैं आकर बताऊंगा। मैं एक समय पर एक फिल्म करता हूं और यह मेरे लिए उस वक्त सबसे जरूरी होता है। ऐसे में ‘आगे क्या’ वाले सवाल का जवाब यही हो सकता है कि इस पर विस्तार से बात करूंगा जब वह होगा।’ फिलहाल, शाहरुख खान इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।