Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, 'Sachin: A Billion Dreams', World Cup, Shah Rukh Khan, James Arscin, Sachin Tendulkar,

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बनने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ अगले महीने 26 मई को रिलीज हो रही है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ही सोशल मीडिया पर सचिन को बॉलीवुड से शुभकामानाएं मिल रही हैं. शाहरूख खान ने कल ट्वीट किया है, ‘मैंने आप पर हमेशा विश्वास किया, जब आपने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैंने भी किया, जब आपका प्रदर्शन खराब हुआ तो मैंने भी फेल रहा. बाकी करोड़ों लोगों की तरह मुझे भी अपने प्रेरणास्त्रोत की कमी महसूस होती है. All The Best…’
सचिन ने मैसेज का जवाब देते शाहरूख को जवाब में लिखा, ‘जिंदगी में हार न होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं. करोड़ों की तरह ही आपके शब्दों ने छू लिया, लव यू. आपको बता दें कि ये एक डॉक्यू-ड्रामा फिल्म है जिसमें ज्यादातर आपको ओरिजिनल सीन देखने को मिलेंगे. इस ट्रेलर में धोनी भी नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म से सचिन ने 42 साल की उम्र में पहली बार डेब्यू किया है. फिल्म के निर्देशक जेम्स अर्सकिन कर रहे हैं और प्रोडक्शन रवि भगचंदका कार्निवाल मोशन पिक्चर्स का है. फिल्म अगले महीने पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगू और अंग्रेजी में 26 मई को रिलीज हो रही है.
COMMENTS