Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Shahid Kapoor, Sonam Kapoor, Siddharth Malhotra, Vidya balan , Abhay Deol , Fairness cream, Nandita, Kangana Ranaut, Fairness add
अभय देओल ने अपने फेसबुक अकांउट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटिज पर फेयरनेस क्रीम और ब्रांड एंडोर्समेंट किये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अभय ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, सोनम कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विद्या बालन जैसे बड़े कलाकारों पर निशाना साधा है. उनके द्वारा अपने देश में फेयरनेस क्रीम के ऐड करने पर लोगों का इसका क्या असर होता है इस पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसी के साथ अभय ने बॉलीवुड के उन कलाकारों की भी तुलना की है जो इस तरह के फेयरनेस प्रोडक्ट्स को बढ़ावा नहीं देते.
अभय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्लैक इज ब्यूटीफुल कैंपेन की सपोर्टर नंदिता को टैग करते हुए लिखा कि नंदिता सिली हैं जो सबको ये बताना और समझाना चाह रही हैं कि ब्लैक भी सुंदर होता है. फिल्म अभिनेता अभय देओल पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है. फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए. लेकिन हाल ही में अभय सोशल मीडिया पर लिखे अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं.
किंग खान के एड को शेयर करते हुए अभय कहते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार लड़कों को लड़कियों वाली फेयरनेस क्रीम लगाने से मना तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें लड़कों के लिए बनी फेयरनेस क्रीम के बारे में बता भी रहे हैं. आपको बता दें कि इसके पहले कंगना रनोट ने भी फेयरनेस ऐड करने वाले बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा था और इस तरह के ऐड करने से मना भी कर दिया था. अब अभय भी इस मुहिम में कूद पड़े है. फिलहाल सोशल मीडिया पर अभय का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
COMMENTS