Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shahrukh Khan, 'SFFILM, Brett Ratner,. San Francisco, International Film Festival, 'Rush Hour

रैटनर ने कहा, 'एक दिन भारत में मैं शाहरुख को लेकर 'रश ऑवर' बनाना चाहता हूं.' सूट-बूट में सजे दोनों फिल्मी हस्तियों ने शुक्रवार शाम को कैस्ट्रो थिएटर में हुए समारोह में बातचीत के दौरान काफी हंसी-मजाक भी किए.
अभिनेता के साथ निजी बातचीत से पहले रैटनर ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख के साथ...SFFILM में हमारी बातचीत के लिए तैयार हो रहा हूं.'
बाद में उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें शाहरुख उन्हें 'लुंगी डांस' के स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं, हालांकि यह गाना उपलब्ध नहीं था और शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में इसे गाते हुए रैपटर को स्टेप सिखाया. रैटनर ने वीडियो के साथ लिखा, 'SFFILM में किंग खान के साथ. प्रेरणादायक, विनम्र, एक महान डांसर.' रैटनर ने शाहरुख को अपनी प्रतिकृति का एक छोटा सा डॉल भी भेंट किया.
COMMENTS