
इसके अलावा इस शो को टेलीविजन सीरीज (गल्प) में बेस्ट इनोवेशन का अवॉर्ड्स भी मिला है. वहीं शांति भूषण और रश्मि शर्मा ने बेस्ट पटकथा का खिताब जीता. विजेताओं का चयन दर्शकों की तरफ से मतदान के जरिए किया गया और इसकी घोषणा बुधवार रात एक शानदार समारोह में की गई.
मौनी रॉय को ‘नागिन 2’ में शिवांगी के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड्स और पसंदीदा जोड़ी का अवॉर्ड्स ‘दिल से दिल तक’ शो के सिद्धार्थ शुक्ला (पार्थ) और रश्मि देसाई (शोरवरी) और ‘कसम तेरे प्यार की’ के कृतिक सेंगर (तनुजा) और शशर्द मल्होत्रा (ऋषि) को संयुक्त रूप से दिया गया.
सीरियल ‘देवांशी’ की करुणा पांडे (कुसुम सुंदरी) और ‘थपकियां प्यार की’ की मोनिका खन्ना (श्रद्धा पांडे) ने बेस्ट नकारात्मक भूमिका का अवॉर्ड्स साझा किया. प्रची शाह पांड्या (शारदा) ने ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान’ के लिए बेस्ट सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड्स जीता, इसी शो के लिए विक्रम को बेस्ट निर्देशक (गल्प) का अवॉर्ड्स भी मिला. नॉन-फिक्शन श्रेणी में हुजैफा ने ‘राइजिंग स्टार’ का अवॉर्ड्स जीता. कर्मफल दाता शनि’ शो के कार्तिकेय मालवीय (शनि) को बेस्ट बाल कलाकार का अवॉर्ड्स मिला है.