Shocking News! Salman Khan ने Sonakshi Sinha को किया प्रपोज़

मुंबई। जी हां, सलमान ने हाल ही में सबके सामने सोनाक्षी को प्रपोज़ किया है और सलमान के इस प्रपोज़ल में अक्षय कुमार का भी हाथ है। 'सलमान ख़ान कब करेंगे शादी?'- यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कई सालों से लोग ढूंढ रहे हैं। खैर, आपको बता दें कि अब सलमान ने आखिरकार एक अभिनेत्री को प्रपोज़ कर ही दिया है और उनसे पूछा है - 'मुझसे शादी करोगी?' और अभिनेत्री का नाम सुनकर आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा। वो नाम है दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा! 

यह सबकुछ हुआ है द-बैंग टूर के स्टेज पर सबके सामने! सोनाक्षी ने खुद यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। रुकिए...रुकिए! अपने दिमाग के घोड़े ज्यादा न दौड़ाएं। दरअसल, यह तो सलमान-अक्षय-सोनाक्षी का स्टेज परफॉरमेंस था।

जी हां, सलमान और अक्षय की फ़िल्म मुझसे शादी करोगी के टायटल ट्रैक पर ये तीनों परफॉर्म कर रहे हैं। सलमान और अक्षय दोनों ही फ़िल्म की तरह यहां अपनी हिरोइन सोनाक्षी से पूछ रहे हैं- मुझसे शादी करोगी? Hahaha! हम जानतें हैं कि एक बार के लिए आपकी सांसे रुक गई थी मगर ये जो सवाल है न - सलमान ख़ान कब करेंगे शादी?
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top