
एक रूप में वह जवानी के दिनों की हसीना पारकर के रूप में हैं, वहीं दूसरे में वह अधेड़ उम्र की दिखाई गई हैं. इस फ़िल्म में श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत कपूर दाऊद की भूमिका में नज़र आएंगे. हसीना के पति इब्राहिम परकार का किरदार अंकुर भाटिया निभा रहे हैं.
बता दें कि गैंगस्टर दाऊद की बहन हसीना भी क्राइम और अंडरवर्ल्ड की दुनिया का जाना-पहचाना नाम थीं. 1991 में एक गैंगवार के दौरान पति इब्राहिम की मौत के बाद से हसीना ने गुनाह की दुनिया में कदम रखा. 'आपा' नाम से मशहर हसीना के जीवन पर बनने वाली यह फ़िल्म 4 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.