
जी हां, नीरज अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं और सूत्रों ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में तो होंगे ही और उनके साथ मनोज बाजपेयी भी अहम् भूमिका निभायेंगे। खबर है कि इस फिल्म की कहानी दिल्ली, लंदन और कश्मीर के इर्द-गिर्द होगी। नीरज हमेशा वास्तविक लोकेशन्स पर शूट करना पसंद करते हैं
खबर है कि इस फिल्म में भी वो ओरिजनल लोकेशन्स का चुनाव करेंगे। ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पहाड़ों में भी की जायेगी। फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अब तक खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू हो जायेगी। बताते हैं कि सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस तरह की फिल्म में काम नहीं किया हैं।