Siddharth Malhotra बने Intelligent Camp का हिस्सा ,बॉलीवुड में नीरज पांडे की टीम को कहते है इंटेलिजेंट कैम्प

गौरतलब है कि नीरज पांडे हमेशा अक्षय कुमार और अनुपम खेर सहित कई कलाकारों को अपनी फिल्मों में रिपीट करते हैं और अब ख़बर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नीरज की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे इस Intelligent Camp का हिस्सा बताते हैं कि सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस तरह की फिल्म में काम नहीं किया हैं। नीरज पांडे जब भी फिल्में बनाते हैं अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। बॉलीवुड में उनकी टीम को इंटेलिजेंट कैम्प कहा जाता है। अब ख़बर है कि उनकी टीम में एक नए स्टार की भी इंट्री होने वाली है।

जी हां, नीरज अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं और सूत्रों ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में तो होंगे ही और उनके साथ मनोज बाजपेयी भी अहम् भूमिका निभायेंगे। खबर है कि इस फिल्म की कहानी दिल्ली, लंदन और कश्मीर के इर्द-गिर्द होगी। नीरज हमेशा वास्तविक लोकेशन्स पर शूट करना पसंद करते हैं 

खबर है कि इस फिल्म में भी वो ओरिजनल लोकेशन्स का चुनाव करेंगे। ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पहाड़ों में भी की जायेगी। फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अब तक खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू हो जायेगी। बताते हैं कि सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस तरह की फिल्म में काम नहीं किया हैं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top