शादी के बंधन में बंध गई Sofia Hayat

सोफिया हयात पिछले दिनों नन बनने के बाद खबरों में छा गईं थी. अब एक बार फिर से सोफिया चर्चा में हैं और इस बार फाइनली वह शादी के बंधन में बंध गई हैं. सोफिया की शादी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही शामिल हुए. सोफिया ने गोल्डन कलर का बहुत ही सुंदर गाउन पहना हुआ था और अपनी शादी की ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं. सोफिया के पति वलाड रोमानिया बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर है.

बता दें कि सोफिया ने पिछले ही दिनों अपनी सगाई की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी. सगाई के बाद 24 अप्रैल को सोफिया ने अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी कर ली है. सोफिया की शादी की खास बात ये है कि उन्होंने अपने मंगेतर Vlad को सिर्फ एक हफ्ते ही डेट किया था. इसके बाद एक हफ्ते बाद ही सोफिया ने सगाई का भी ऐलान कर दिया था. 

सोफिया की शादी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही शामिल हुए. सोफिया ने गोल्डन कलर का बहुत ही सुंदर गाउन पहना हुआ था और अपनी शादी की ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं. सोफिया के पति Vlad रोमानिया बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर है. 

सोफिया ने पिछले साल मई में खुलासा किया था कि वे नन बन गई हैं. नन बनने के बाद सोफिया ने कई विवादित बयान दिए थे. नन बनने के बाद सोफिया का कहना था कि अब वह न कभी शादी करेंगी और न सेक्स. लेकिन एक हफ्ते की डेटिंग के बाद ही अब तो सोफिया ने शादी भी कर ली है. 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top