
निर्मल कौर फिल्म की कहानी में मिल्खा सिंह को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. वह मिल्खा सिंह को छोटी-मोटी चोरी छोड़ सेना में भर्ती होने के लिए कहती हैं और वहीं से मिल्खा सिंह के एथलीट बनने का सफर शुरू होता है
अपनी ग्लैमरस अंदाज के बॉलीवुड में अभिनेत्री सोनम कपूर ने अलग पहचान बनाई है. सोनम जहां भी जाती हैं, उनके स्टाइल को लेकर चर्चे शुरू हो जाते है. अपने इस इमेज से हटकर अभिनेत्री ने कुछ अलग तरह की फिल्में भी की हैं, जिसमें ‘नीरजा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म को आलोचकों ने खूब सराहा. साल 2014 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया.