Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sonam Kapoor, Abhay Deol, Shahrukh Khan, Sonam Kapoor, Deepika Padukone, Shahid Kapoor, Vidya Balan, John Abraham, Esha Deol, Nandita Das, Fairness cream,

अभय ने अपने फेसबुक पोस्ट में कई सितारों पर कॉमेंट किया है। शाहरुख पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'और किंग खान आपसे पूछ रहे हैं, मर्द होकर लड़कियों वाली फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल क्यों? इसमें वह साफ-साफ आपको एक मर्द बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गोरा बनना तो साइड इफेक्ट है।'
हालांकि, इन सभी सितारों के बीच उन्होंने ऐक्ट्रेस नंदिता दास की तारीफ की है और लिखा, 'नंदिता दास हमें सिखा रही हैं कि काला होना भी खूबसूरत है। क्या वह नहीं जानती हैं कि हम लोग यह पहले से ही जानते हैं? क्या हमने दक्षिण भारत के लोगों को स्वीकार नहीं किया है? यह क्या है? वह उड़ीसा से हैं? क्या हम इसे दक्षिण राज्यों में शामिल कर सकते हैं?'
सोनम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'थैंक यू अभय, मैंने यह ऐड 10 साल पहले शूट किया था और तब मैं इसके असर के बारे में नहीं जानती थी। इस बात को आगे लाने के लिए शुक्रिया।' अभय ने बड़ी शांति से जवाब दिया कि उनके विचार जानने के लिए वह पहले उनका पोस्ट पढ़ें।
ऐषा वाले ट्वीट के बाद सोनम ट्रोल होने लगीं और अपने खिलाफ निगेटिव कॉमेंट्स देखकर वह खफा हो गईं और लिखा, 'क्या कोई इस ट्वीट को पढ़ने की जहमत उठाएगा या फिर सिर्फ उन्हें ट्रोल ही करना है।' हालांकि, नाराज सोनम ने अपने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए।
COMMENTS