
कंगना कहती है ''मैं किसी और के लिए नहीं कह सकती लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर अजान पसंद है। जब मैं 'तनु वेड्स मनु' की शूटिंग कर रही थी लखनऊ में उस समय मुझे वहां का माहौल पसंद आया था। मैं सिर्फ अपने लिए बोल सकती हूं। कोई भी धार्मिक गतिविधियां होती हैं चाहे वो गुरुद्वारे में हो या भगवदगीता का पाठ हो या अजान हो मुझे निजी तौर पर बहुत पसंद है और मैं हर जगह जाती हूं चाहे वो मस्जिद हो, मंदिर हो या चर्च हों। क्रिसमस के समय भी जाते हैं"
कंगना कहती है "यह मैं अपनी बात कर रही हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि जो वह (सोनू निगम) कह रहे हैं उस पर विचार नहीं किया जा सकता। वह उनका मत है और उनके मत का भी सम्मान किया जाना चाहिए। मुझे लगता है सोशल मीडिया को लाने का कारण ही यही है।''