Sonu Nigam V/S मौलाना : जूतों की माला पहन घर-घर जाएं और माफी मांगे

सोनू निगम के सिर मुंडाने के बाद मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने कहा, 'शायद सोनू को मेरी पूरी बात समझ नहीं आई। सिर मुंडाने के बाद अब वह जूतों की माला पहन 130 करोड़ भारतियों के घर-घर जाएं और माफी मांगे तो मैं दस लाख का इनाम दूंगा।'

सोनू ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी को यह लगता है कि मैंने उनके पैगम्बर मोहम्मद साहब की आलोचना की है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं, क्योंकि मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था। अहमद पटेल की बात का जिक्र करते हुए सोनू ने कहा कि मेरी बात को उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से कहा है कि अज़ान जरूरी है, लाउडस्पीकर नहीं। सोनू निगम ने फतवे के अनुसार अब अपना सिर मुंड़वा लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा सिर मुंड़वाने वाला एक मुस्लिम है।

धर्मस्थलों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सवाल उठाने के बाद चौतरफा घिरे मशहूर गायक सोनू निगम ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने अपने ऊपर हो रहे चौतरफा हमले और मौलवी के फतवे के विरोध में अपना सिर भी मुंड़वा लिया।  
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top