मेरी फिल्म देखें और अपनी योग्यता से न्याय करें : Srijit Mukherji

मुंबई। ‘बेगम जान’ वर्ष 2016 में आई बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की रीमेक है। अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘बेगम जान’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी का मानना है कि प्रत्येक फिल्म की अपनी तकदीर होती है। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ के साथ रिलीज हो रही है।

फिल्म के बारे में श्रीजीत मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित था कि रीमेक में मूल फिल्म जैसा कुछ भी नहीं होगा, इसलिए मैं मूल फिल्म से किसी भी कलाकार को इसमें लेने से बचा।’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘मेरी फिल्म देखें और अपनी योग्यता से न्याय करें।’
 

श्रीजीत मुखर्जी ने कहा ने फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए लगभग भुला दिए गए बीते दौर के दो दमदार अभिनेताओं का चयन किया है। भारत बंटवारे के दौरान वैश्यावृत्ति की स्थिति को दर्शाती इस फिल्म के लिए 40-45 कलाकारों को लिया गया है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top