
फिल्म के बारे में श्रीजीत मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित था कि रीमेक में मूल फिल्म जैसा कुछ भी नहीं होगा, इसलिए मैं मूल फिल्म से किसी भी कलाकार को इसमें लेने से बचा।’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘मेरी फिल्म देखें और अपनी योग्यता से न्याय करें।’
श्रीजीत मुखर्जी ने कहा ने फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए लगभग भुला दिए गए बीते दौर के दो दमदार अभिनेताओं का चयन किया है। भारत बंटवारे के दौरान वैश्यावृत्ति की स्थिति को दर्शाती इस फिल्म के लिए 40-45 कलाकारों को लिया गया है।