जून से ऑन एयर हो सकता है Sunil Grover का नया शो, Kapil Sharma की एक्स गर्लफ्रेंड देंगी सुनील का साथ

खबर के मुताबिक, सुनील के नए शो में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा होंगी. चैनल नहीं चाहता कि सुनील चैनल का साथ छोड़ दें इसलिए सुनील के लिए नया शो शुरू किया जा रहा है, जो जून से ऑन एयर हो सकता है.कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद रोज नई-नई खबरें निकल कर सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी चैनल 'द कपिल शर्मा शो' को बंद कर सुनील के साथ नया शो शुरू करने वाला है और इसमें सुनील का साथ कपिल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस देंगी. 

बता दें कि कपिल-सुनील में हुए मनमुटाव के बाद प्रीति ने भी कपिल का शो बीच में छोड़ दिया है. प्रीति 'द कपिल शर्मा शो' की क्रिएटिव डायरेक्टर थीं. कपिल के शो की बात करें तो उनके शो की टीआरपी लगातार घटती जा रही है. यहां तक कि अरमान और अमान मलिक शो को बीच में छोड़ कर भी चले गए थे. DNA ने एक सूत्र के हवाले से कहा था कि चैनल वाले सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की हाथापाई से बहुत निराश हैं.

उन्होंने जितना सोचा था, उससे ज्यादा शो की रेटिंग्स गिर गईं. ऐसे चलता रहा तो वो कपिल को तो बिल्कुल भी साइन नहीं करेंगे. हो सकता है पूरा शो ही बंद कर दिया जाए. लड़ाई के बाद कलर्स चैनल ने सुनील को नए शो के लिए अप्रोच किया लेकिन सुनील ने अभी तक कुछ साइन नहीं किया है.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top