
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुआ विवाद करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव और सोनी टीवी की ओर से की गई तमाम कोशिशों के बावजूद सुनील ग्रोवर शो में वापस नहीं आए हैं. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर की तरफ से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि वो शो में वापस आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर को चैनल दोगुनी फीस देने को तैयार है लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया. बाद में सुनील ग्रोवर ने बताया कि उनके लिए पैसा ही सिर्फ वजह नहीं है कि वो किसी काम को करें या फिर ना करें. उनका कहना था कि वो इंटरटेनमेंट सम्मान के साथ करना चाहते हैं.
यहां आपके लिए जानना जरूरी है कि सुनील और कपिल काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे इसलिए शो के लिए कपिल ने सुनील के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कराया था. लेकिन सुनील जो कैरेक्टर इस शो में निभा रहे थे उस पर सोनी टीवी का कॉपी राइट है. सुनील अपनी मर्जी से कभी भी इस शो को छोड़ सकते हैं लेकिन वो उन कैरेक्टर्स को दोबारा कहीं और प्ले नहीं कर सकते.
इन दिनों कपिल शर्मा अपने साथी कलाकारों को अपने सेट पर बेहद मिस कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि कपिल अपने शो के सेट पर एक्टर मनोज बाजपेई के सामने फूट-फूट कर रोने लगे थे. इतना ही नहीं हमारे सूत्रों के मुताबिक, आज के शूट किए गए शो में ऑन एयर कपिल ने कबूल करते हुए कहा, ‘एक दोस्त (सुनील ग्रोवर) आजकल नाराज होकर बैठा है.’