
‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने की खबरों के बीच आज सुनील ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को इंटरटेन करने का है. मेरे लिए सिर्फ पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं किसी काम को करूं या फिर ना करूं. ‘
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच हाथापाई की खबरें आई थीं. बाद में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से ट्विटर के जरिए माफी भी मांगी थी. सुनील ने ट्वीटर पर कपिल के लिए यहां तक कह दिया था कि आप भगवान नहीं हैं. बाद में ऐसी खबरें भी आई कि दोनों के बीच सुलह कराने की कई कोशिशें हुई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया
कल खास बातचीत में कॉमेडिनय राजू श्रीवास्तव ने भी ये कंफर्म कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सुनील इस शो में दोबारा वापसी नहीं करेंगे. राजू ने बताया कि कपिल और सुनील दोनों उन्हें बड़े भाई की तरह मानते हैं और इसी नाते उन्होंने दोनों को समझाने की काफी कोशिशें कीं. राजू के मुताबिक, कपिल को भी शुरुआती तौर पर लग रहा था कि सुनील शो में लौट आएंगे और ये विवाद यहीं थम जाएगा. राजू ने ये भी कहा कि जब वो पहली दफा ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तो उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि आखिर कपिल और सुनील के बीच किस तरह का झगड़ा हुआ है