Sunil Pal की गुहार Kapil Sharma और Sunil Grover से : कैसे भी करके आप दोनों साथ आ जाइए

नई दिल्ली : आपको बता दें कि पिछले दिनों फ्लाइट में कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया. खबरें थीं कि शराब के नशे में धुत कपिल शर्मा ने प्लेन में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और उन्हें बुरा भला कहा था. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कपिल ने सुनील के साथ हाथापाई भी की थी। अब कपिल और सुनील को एक मंच पर लाने के लिए कॉमेडियन सुनील पाल ने फेसबुक पर इमोशनल वीडियो शेयर कर गुजारिश की है कि दोनों फिर से साथ मिलकर काम करें. 5 मिनट और 17 सेकेंड के इस वीडियो में सुनील पाल कहते नजर आ रहे हैं कि कैसे भी करके आप दोनों साथ आ जाइए. वीडियो शेयर करते वक्त सुनील पाल ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लिए सॉरी भी लिखा है।

‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने की खबरों के बीच आज सुनील ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को इंटरटेन करने का है. मेरे लिए सिर्फ पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं किसी काम को करूं या फिर ना करूं. ‘

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच हाथापाई की खबरें आई थीं. बाद में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से ट्विटर के जरिए माफी भी मांगी थी. सुनील ने ट्वीटर पर कपिल के लिए यहां तक कह दिया था कि आप भगवान नहीं हैं. बाद में ऐसी खबरें भी आई कि दोनों के बीच सुलह कराने की कई कोशिशें हुई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया

कल खास बातचीत में कॉमेडिनय राजू श्रीवास्तव ने भी ये कंफर्म कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सुनील इस शो में दोबारा वापसी नहीं करेंगे. राजू ने‌ बताया कि कपिल और सुनील दोनों उन्हें बड़े भाई की‌ तरह मानते हैं‌ और इसी नाते उन्होंने दोनों‌ को समझाने‌ की काफी कोशिशें कीं. राजू के मुताबिक, कपिल को भी शुरुआती तौर पर‌ लग रहा था कि सुनील शो में लौट आएंगे और ये विवाद यहीं थम जाएगा. राजू ने ये भी कहा कि जब वो पहली दफा ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तो उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि आखिर कपिल और सुनील के बीच‌ किस तरह का झगड़ा हुआ है
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top