Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Taapsee Pannu Judwaa 2 Jacqueline Fernandes., David Dhawan, Sajid Nadiadwala, Fox Star Studios, Release, Varun Dhawan, 'Naam shabana,

तापसी ने कहा, “डेविड सर के साथ दोबारा काम करना मजेदार है. 1990 की सबसे अधिक यादगार फिल्मों में से एक के अगले सीक्वल का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है. वरुण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”बयान के मुताबिक, “वरुण 1995 की फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक में दोहरी भूमिका निभाने के लिए सुपरस्टार सलमान खान के नक्कशेकदम पर हैं.
उन्होंने तापसी के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही जैकलीन फर्नाडीस भी फिल्म से जुड़ेंगी.” डेविड धवन द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘जुड़वा 2’ 29 सितंबर को रिलीज होगी.
COMMENTS