Taapsee Pannu और Manoj Bajpayee की फिल्म ‘Naam Shabana’ के प्रदर्शन पर लगी रोक

इस्लामाबाद: बीते सप्ताह फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दे दी गयी थी लेकिन इस्लामाबाद में एक सिनेमाघर ने सीन्स में अनिवार्य कांटछांट के बिना फिल्म प्रदर्शित की जिसके कारण इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे सेंसर बोर्ड को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के मजबूर होना पड़ा.’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद से संबंधित कुछ दृश्य दिखाये जाने के लिए उचित नहीं थे.

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म  लगा दी है हालांकि शुरआत में उसने कुछ सीन्स पर कैंची चलाने के साथ इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी.  सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग से इनकार कर दिया है लेकिन स्थानीय वितरक एवर रेडी पिक्चर्स ने संपादन के बाद फिल्म दिखाने का आग्रह किया है. 

तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी की अहम भूमिकाओं वाली ‘‘नाम शबाना’’ 31 मार्च को पाकिस्तान में प्रदर्शित की गयी थी. पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच तनाव के बाद बीते साल भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. हालांकि इस साल की शुरुआत में इस प्रतिबंध को हटा दिया गया.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top