
एक बातचीत में तेजल ने कहा कि भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने वाली है। मोनालिसा के नच बलिए में जाने के कारण दो दिन की शूटिंग रुकी हुई है। इस फिल्म में कुछ सीन मोनालिसा के भी हैं। फिल्म में तेजल चौधरी के साथ मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत हैं। तेजल एक मंत्री की बेटी की भूमिका में है। मंत्री पिता से बदला लेने के लिए तेजल का अपहरण हो जाता है। अपहरण के बाद आरोपी हीरो तेजल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। वह तेजल को सूखी रोटी खाने के लिए देता है, लेकिन बड़े घर के बेटी और इगो के कारण वह खाना फेंक देती है।
घर पर रोज करती हैं एक घंटे डांस
तेजल ने बताया कि घर पर एक घंटे रोज डांस करती हूं। डांस की प्रैक्टिश रोज करना बहुत जरूरी है। घर में तेज साउंड पर मैं जमकर डांस करती हूं। मुझे डांस करने में मजा आता है। तेजल महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। फिल्म में आने से पहले वह मॉडलिंग करती थी। तेजल फिल्मों से समय निकालकर मॉडलिंग भी करती हैं। शूटिंग के दौरान तेजल को भोजपुरी बोलने में काफी दिक्कत होती थी।