
उन्होंने शो में नए कॉमेडियन्स के साथ भी एक एपिसोड शूट किया था लेकिन इसमें कुछ बात नहीं बन पा रही थी और कपिल को शो की शूटिंग बीच में ही कैंसिल करनी पड़ी. एक पॉपुलर डेली रिपोर्ट की मानें तो शो के मेकर्स 107 करोड़ रुपये शो को देने के लिए अब तैयार नहीं हैं क्योंकि अब उनके शो से उन्हें कुछ भी लागत हासिल नहीं हो रही है. कपिल को अगर अपने शो को बचाना हैं तो उन्हें सुनील ग्रोवर और अली असगर को वापस शो पर आने के लिए मनाना पड़ेगा.
हालांकि कपिल ने इससे पहले भी दोनों को लाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उन्हें इसका कुछ नतीजा नहीं मिला. कपिल शर्मा शो से अली असगर और सुनील ग्रोवर के जाने बाद से मेकर्स को कापी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. केवल कीकू शारदा ही ऐसे कलाकार हैं जो अब तक कपिल के शो में टिके हुए हैं.