Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Aamir Khan , 'Thugs of Hindustan', Dangal, Fatima Sana Sheikh,

कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि ये लुक टेस्ट नहीं है बल्कि फातिमा का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल हो चुका है और इस फिल्म में ऐसा ही उनका लुक होगा. अब सच्चाई क्या है ये तो जब तक मेकर्स ऑफिशियली नहीं बताएंगे तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना तो साफ है कि फैंस को फातिमा का ये लुक काफी पसंद आया है. तभी तो ये तस्वीर वायरल हो रही है. हालांकि यहां ये दिलचस्प एंगल है कि आमिर खान कभी भी अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म में रिपीट नहीं करते हैं. अब इससे पहले ‘दंगल’ में आमिर खान और फातिमा साथ काम कर चुके है. इसलिए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी और कहा जा रहा था कि इस फिल्म में बिग बी का लुक ऐसा ही होगा. लेकिन बिग बी ने ट्वीट करके ये खुद साफ कर दिया है कि ये लुक उनके एक विज्ञापन का है ना की फिल्म का…यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है, जिन्हें ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है. ये फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी. यशराज की इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ एक साथ नज़र आएंगे.
COMMENTS