Tiger Shroff और Disha patani फिर आये साथ नजर आए.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी दोनों एक साथ पार्टी में पहुचे थे. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को आज कल बी- टाउन में एक साथ देखा जा रहा है. खास बात यह है कि कार दिशा पटानी ड्राइव कर रही थी.टाइगर उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक बार फिर चर्चा में हैं. शनिवार को दोनों एक बार फिर साथ दिखे. पिछले 7 दिनों के भीतर दूसरा मौका है जब दोनों एक साथ नजर आए. दोनों के बीच रिश्ते की खबर लंबे समय से है, पर वे इनकार करते रहे हैं. लेकिन हाल की नजदीकियों से लगता है कि बात आगे बढ़ चुकी है. 

दिशा पटानी ने इस पार्टी के लिए कैजयुल लुक को चुना. दिशा ने मिनिमम मेकअप और लाइट शर्ट और बालों को खुले छोड़ रखे थे. दिशा पटानी इस सिंपल और कैजयुल लुक में भी बेहद स्टालिश लग रही थी. वहीं टाइगर श्रॉफ भी कैजयुल लुक में दिखे. टाइगर ब्लैक टी-शर्ट और लाइट कलर की ब्लू जींस में हॉट दिख रहे थे.

एक हफ्ते पहले दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था. बी-टाउन में इनके रिश्ते पर चर्चा होती रही है.पर दोनों खुद कुछ नहीं बोलते. एक दो मौके पर दिशा टाइगर को सिर्फ अच्छा दोस्त कह चुकी हैं. बता दें कि पिछले साल आए सॉन्ग- बेफिक्रा... में दोनों एक साथ नजर आए थे.

हालांकि, बी टाउन एक्ट्रेस कार में थोड़ी थकी हुई सी लग रही थी. हाल ही में दिशा पटानी के अपने पहले फोटोशूट की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. करन जौहर के शो कॉफी विद करन में टाइगर श्रॉफ अपने पापा जैकी श्रॉफ के साथ दिखाई दिए थे जहां टाइगर ने करन के एक सवाल के जवाब में कहा था कि दिशा बॉलीवुड की खूबबसूरत एक्ट्रसेस में से एक है टाइगर श्रॉफ को इससे पहले भी दिशा पटानी को कई बार कॉफी और डिनर डेट पर एक साथ देखे गए है
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top