
अक्षय मध्य प्रदेश के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में खुद फावड़ा लेकर गढ्ढ़ा खोदने लगे। अक्षय की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बनी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में भी काम किया है.
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के तहत अक्षय एमपी में शौचालय के लिए खुद गढ्ड़ा खोदते नजर आएं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमागरों में रिलीज हो रही है। अक्षय ने कुछ दिन पहले ही शौचालय न होने की वजह से महिलाओं को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था।