'Toilet: A Prem Katha के प्रमोशन के लिए गड्ढे खोद रहे हैं Akshay Kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अलग-अलग तरह की चीजें करते मिल जाते हैं। कभी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते हुए उनकी वीडियो नजर आती है, तो कभी वे खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए वीडियो शेयर कर देते हैं। अब इस खिलाड़ी कुमार ने एक और अनोखा काम किया है। मध्य प्रदेश के खरगौन में अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे अक्षय ने शौचालय के लिए खुद ही गढ्ढ़ा खोदना शुरू कर दिया। 

अक्षय मध्य प्रदेश के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में खुद फावड़ा लेकर गढ्ढ़ा खोदने लगे। अक्षय की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बनी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में भी काम किया है.

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के तहत अक्षय एमपी में शौचालय के लिए खुद गढ्ड़ा खोदते नजर आएं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमागरों में रिलीज हो रही है। अक्षय ने कुछ दिन पहले ही शौचालय न होने की वजह से महिलाओं को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top