
शूजित पहले इस फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते थे लेकिन रणबीर , पहले जग्गा जासूस और बाद में संजय दत्त की बायोपिक में बिजी होने के कारण काम नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी ने हाल के दिनों में दो बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किये हैं। साजिद नाडियाडवाला के साथ एक फिल्म को लेकर पहले ख़बर आ चुकी है और अब बताया जा रहा है कि रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ वो एक फिल्म बनाएंगे , जिसके लिए वरुण धवन के फाइनल किया गया है।
बताया जा रहा है कि लंदन में जुड़वा 2 की शूटिंग पर जाने से पहले वरुण ने नितेश से मुलाकात कर फिल्म की कहानी सुनी है। वरुण के फिल्म में काम करने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।