
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वरुण धवन ने कुछ दिनों के लिए ट्विटर से ब्रेक ले लिया है। जी हां ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। उन्होने ऐसा कुछ नहीं किया है। वो बस कुछ दिनों के लिए ट्विटर से दूर रहना चाहते हैं। वरुण धवन ने ट्विटर से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। वैसे तो सोशल मीडिया की ऐसी लत होती है कि एक बार अगर इसकी आदत लग गई तो आप इसे दूर नहीं रह सकते चाहे कितनी भी कोशिश कर लो। और खासकर एक बार आदत लग जाए तो उसे छुड़ाना और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन वरुण धवन के लिए लगता है कुछ भी मुश्किल नहीं है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और अपने फैन्स को इससे अवगत कराया है। वैसे वरुण धवन की अभी हाल में आई फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
फिलहाल वरुण धवन जुड़वा की शूटिंग में व्यस्त हैं जो 1997 में आई सलमान खान फिल्म की रीमेक है। इसमें वरुण धवन के अलावा तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नींडिस हैं।