Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Vidya balan, Ranbir Kapoor Tumhari suloo,

'तुम्हारी सुलू' में विद्या बालन के अपोज़िट मुंबई थियेटर के जानेमाने अभिनेता, लेखक और निर्देशक मानव क़ौल नजर आएंगे. मानव का कहना है 'तुम्हारी सुलू' आम ज़िंदगी से जुड़ी एक रोमांटिक स्टोरी है. ये मुंबई में रहने वाले एक परिवार की कहानी है. फिल्म में मानव के किरदार का नाम है अशोक दूबे और विद्या बालन सुलोचना दूबे के रोल में हैं जिन्हें सब प्यार सुलू कहते हैं.
फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में रणबीर कपूर के रोल पर अभी फिल्म की टीम ने चुप्पी साध रखी है लेकिन ये तय है कि इसमें वो गेसट रोल करते नजर आएंगे. रणबीर कपूर के लिए 'तुम्हारी सुलू' क्या कमाल करेगी ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. विद्या बालन स्टारर 'तुम्हारी सुलू' मई में रिलीज हो रही है
COMMENTS