Vidya balan की फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में नजर आएंगे Ranbir Kapoor

विद्या बालन की अगली फिल्म का नाम 'तुम्हारी सुलू' है इस फिल्म रणबीर कपूर इस फिल्म में विद्या के साथ एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की टीम ने इस बात का खुलासा नहीं किया है. बता दें कि 'तुम्हारी सुलू' के निर्माता अतुल कसबेकर हैं जिनकी फिल्म 'नीरजा' की एक्ट्रेस सोनम कपूर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और साथ ही टी सीरीज के भूषण कुमार फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसी के साथ एड फिल्म मेकर सुरेश त्रिवेणी की भी ये पहली फीचर फिल्म है. 

'तुम्हारी सुलू' में विद्या बालन के अपोज़िट मुंबई थियेटर के जानेमाने अभिनेता, लेखक और निर्देशक मानव क़ौल नजर आएंगे. मानव का कहना है 'तुम्हारी सुलू' आम ज़िंदगी से जुड़ी एक रोमांटिक स्टोरी है. ये मुंबई में रहने वाले एक परिवार की कहानी है. फिल्म में मानव के किरदार का नाम है अशोक दूबे और विद्या बालन सुलोचना दूबे के रोल में हैं जिन्हें सब प्यार सुलू कहते हैं. 

फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में रणबीर कपूर के रोल पर अभी फिल्म की टीम ने चुप्पी साध रखी है लेकिन ये तय है कि इसमें वो गेसट रोल करते नजर आएंगे. रणबीर कपूर के लिए 'तुम्हारी सुलू' क्या कमाल करेगी ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. विद्या बालन स्टारर 'तुम्हारी सुलू' मई में रिलीज हो रही है

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top