Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Molest, Phantom Films, Anurag Kashyap, Vikas Bahl, Madhu Mantena, Vikramaditya Motte

खबरों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से विकास का व्यवहार बेहद खराब बताया जा रहा है. फैंटम फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले ये बताया जा रहा है कि शिकायत भले ही अभी एक की ओर से आई हो लेकिन असल में 3 पीड़िता हैं. खबर के मुताबिक फैंटम प्रोडक्शन हाउस की एक महिला एम्प्लॉई ने कंपनी के एचआर को शिकायत की, जिसके अनुसार विकास बहल ने गोवा जाने के दौरान उनसे बदतमीज़ी की. हाल ही में वेब सीरीज बनाने वाले चैनल टी.वी.एफ के को-फाउंडर अरुणाभ कुमार पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे और अब विकास पर उंगली उठी है.
वहीं डायरेक्टर विकास बहल ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. विकास का कहना है कि HR के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है और ना ही उनको कंपनी से बाहर निकाला गया है. विकास ने ये भी कहा है- जहां तक उस लड़की की बात है तो वह मेरी अच्छी दोस्त है और मैं उससे पूछूंगा कि मैंने अपनी सीमा कब और कहां लांघी. फिलहाल तो मैं खुद को ही पीड़ित महसूस कर रहा हूं. फिलहाल विकास जिस कंपनी के साथ जुड़े हैं, उसकी ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि मधु मंटेना की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है.
COMMENTS