Vikas Bahl पर लगा मोलेस्ट करने का आरोप

क्वीन जैसी सुपरहिट और महिला प्रधान फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल पर उन्हीं की एक सहकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है विकास की सहकर्मी ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले गोवा के ट्र‍िप के दौरान विकास ने उनको मोलेस्ट किया था. फिलहाल मामने की जांच के लिए कमिटी बनाई गई है. मामले को फैंटम फिल्म्स के मालिक अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवानी और प्रोडक्शन हाउस के पार्टनर रिलायंस एंटरटेनमेंट भी देख रहे हैं.  बताया जा रहा है कि इसके बाद से फैंटम फिल्म्स के पार्टनर को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है. अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे दिग्गज निर्माता निर्देशकों के समूह फैंटम फ़िल्म्स को एक झटका लगा है

खबरों के मुता‍बिक, पिछले कुछ समय से विकास का व्यवहार बेहद खराब बताया जा रहा है. फैंटम फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले ये बताया जा रहा है कि शिकायत भले ही अभी एक की ओर से आई हो लेकिन असल में 3 पीड़िता हैं. खबर के मुताबिक फैंटम प्रोडक्शन हाउस की एक महिला एम्प्लॉई ने कंपनी के एचआर को शिकायत की, जिसके अनुसार विकास बहल ने गोवा जाने के दौरान उनसे बदतमीज़ी की. हाल ही में वेब सीरीज बनाने वाले चैनल टी.वी.एफ के को-फाउंडर अरुणाभ कुमार पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे और अब विकास पर उंगली उठी है.

वहीं डायरेक्टर विकास बहल ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. विकास का कहना है कि HR के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है और ना ही उनको कंपनी से बाहर निकाला गया है. विकास ने ये भी कहा है- जहां तक उस लड़की की बात है तो वह मेरी अच्छी दोस्त है और मैं उससे पूछूंगा कि मैंने अपनी सीमा कब और कहां लांघी. फिलहाल तो मैं खुद को ही पीड़ित महसूस कर रहा हूं. फिलहाल विकास जिस कंपनी के साथ जुड़े हैं, उसकी ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि मधु मंटेना की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है.



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top