Vinod Khanna मुंबई के एच.एन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट

नई दिल्ली : अभिनेता के फैमिली मेंबर ने बताया कि विनोद खन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है. इससे ज्यादा जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने देने से मना कर दिया। तबियत खराब होने की वजह से दिग्गज अभिनेता-नेता विनोद खन्ना दक्षिण मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के मुताबिक विनोद खन्ना को रविवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को विनोद खन्ना की आने वाली फिल्म ‘एक रानी ऐसी भी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। 

महानायक अमिताभ बच्चन ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मुख्य अतिथी थे और ऐसा माना जा रहा है कि शायद तबितय खराब होने की वजह से ही विनोद खन्ना खुद अपने ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में नहीं पहुंचे थे। 

फिल्म ‘एक रानी ऐसी भी’ में विनोद खन्ना और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में हैं. 70 साल के विनोद खन्ना बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि विनोद खन्ना फिलहाल गुरुदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वे केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालय भी संभाल चुके है । 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top