
ट्विटर कंपनी का कहना है कि यह नया संस्करण 70 प्रतिशत कम डेटा खपत करता है।बताया जाता हैं कि ट्विटर लाइट की स्पीड एप की तुलना में 30 प्रतिशत तेज होगी। यह ब्राउजर आधारित साईट है। कंपनी ट्वीटर को शीघ्र ही इंडोनेशिया व फिलीपीन में भी पेश करेगी।
ट्विटर की प्रबंध निदेशक माया हरी ने कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारे पांच शीर्ष बाजारों में से एक और सबसे तेजी से बढते बाजारों में है। हमारा लक्ष्य सभी के लिए ट्वीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर लाइट 42 भाषाओं में उपलब्ध होगा जिनमें से छह भारतीय भाषाएं (हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड, गुजराती व बंगाली) शामिल हैं। पूरी दुनिया में लगभग 31.9 करोड लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।