Youtube और Twitter की पॉलिसी में बड़े बदलाव

यूट्यूब ने अपनी एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं. यूट्यूब के बाद अब सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर ने भी अपने इस प्लेटफार्म का हल्का संस्करण ‘ट्वीटर लाइट' आज भारत में लांच किया। यूट्यूब अब उन चैनल्स पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे, जिनके व्यूज 10,000 से कम हैं. पायरेटेड वीडियो के जरिए पैसे कमाने वाले यूजर्स को रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. अल्फाबेट इंक की यूट्यूब ने गुरुवार को कहा कि जैसे ही चैनल 10,000 व्यूज की लिमिट पार कर लेगा, उसके बाद कंटेंट का रिव्यू किया जाएगा और विज्ञापन लगाए जाएंगे. हालांकि, यह पॉलिसी पहले से मौजूद पुराने चैनल्स पर लागू नहीं होगी. 

ट्विटर कंपनी का कहना है कि यह नया संस्करण 70 प्रतिशत कम डेटा खपत करता है।बताया जाता हैं कि ट्विटर लाइट की स्पीड एप की तुलना में 30 प्रतिशत तेज होगी। यह ब्राउजर आधारित साईट है। कंपनी ट्वीटर को शीघ्र ही इंडोनेशिया व फिलीपीन में भी पेश करेगी।

ट्विटर की प्रबंध निदेशक माया हरी ने कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारे पांच शीर्ष बाजारों में से एक और सबसे तेजी से बढते बाजारों में है। हमारा लक्ष्य सभी के लिए ट्वीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर लाइट 42 भाषाओं में उपलब्ध होगा जिनमें से छह भारतीय भाषाएं (हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड, गुजराती व बंगाली) शामिल हैं। पूरी दुनिया में लगभग 31.9 करोड लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top